
*जिस सांप ने काटा, उसे अस्पताल लेकर पहुचा युवक*
डॉक्टर से कहा : मुझे सांप ने काट लिया, मेरा इलाज कर दो
उज्जैन के चरक अस्पताल में बुधवार रात को एक युवक अपने हाथों में सांप पकड़कर ले आया। उसने ड्यूटी डॉक्टर से कहा कि इस सांप ने मुझे काट लिया है, आप मेरा इलाज कर दीजिए।
मरीज बोला- सांप ने काटा, मैंने उसे पकड़ लिया
*शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाला सागर चौधरी टैक्सी चलाने का काम करता है*। बुधवार रात देवास गेट चौराहे के पास अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे गाड़ी खड़ी करने के दौरान सागर को सांप ने काट लिया।












