A2Z सभी खबर सभी जिले कीछिंदवाडा

ठंड से राहत देने हेतु वृद्ध जनो को कंबल वितरित किया। जिला संवाददाता सोनू उईके

ठंड से राहत देने हेतु वृद्ध जनो को कंबल वितरित किया।

जिला संवाददाता सोनू उईके

ग्राम पंचायत खामखेड़ा रैय्यत में पेसा एक्ट समिति के द्वारा खामखेड़ा, बगदरी तानसी,‌ के 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का पेसा मोबिलाइजर के द्वारा सर्वे करके 80 बुजुर्गों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में सहभागी जनपद पंचायत सीईओ रश्मि चौहान, पेसा ब्लॉक समन्वयक चन्द्र भान उइके इस पेसा मोबिलाइजर देहनी आहके, सरपंच पुलकराम अहाके पेसा एक्ट अध्यक्ष दिनेश धुर्वे आशाराम कुडापे, उपसरंपच बिस्तुलाल‌, नासु लाल अहाके और समस्त ग्रामवासी ग्राम वासी में उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!