दरभंगाबिहार

दरभंगा में 14वाँ अहल्या गौतम महोत्सव 9 से 11 जनवरी तक, तैयारियाँ पूरी

14वाँ अहल्या गौतम महोत्सव 9-11 जनवरी दरभंगा में, कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति प्रस्तुतियों के साथ भव्य आयोजन।

दरभंगा, 07 जनवरी, 2026।
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से परिपूर्ण 14वाँ अहल्या गौतम महोत्सव का त्रिदिवसीय आयोजन 09, 10 एवं 11 जनवरी 2026 को अहल्या स्थान, नगर पंचायत–कमतौल अहियारी, प्रखंड–जाले, जिला–दरभंगा में भव्य रूप से किया जाएगा। महोत्सव को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य लाखों वर्ष पूर्व घटित अहल्योद्धार प्रसंग को जनमानस तक पहुँचाना तथा भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को सहेजते हुए उन्हें नई पीढ़ी से जोड़ना है। इस दिशा में अहल्या न्यास समिति द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से स्थानीय सहभागिता के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर महोत्सव की पहचान सुदृढ़ हुई है।

महोत्सव के दौरान माननीय अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों एवं गायकों द्वारा भक्ति, लोक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी, जो दर्शकों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति प्रदान करेंगी।

महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में अहल्या स्थान से गौतम कुंड तक भव्य कलश यात्रा, सांस्कृतिक सारस्वत समारोह, मनोहारी लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रस्तुतियाँ शामिल हैं। ये आयोजन मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रभावी ढंग से उजागर करेंगे।

जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति ने आगंतुकों की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं, संस्कृति प्रेमियों और आमजन से सपरिवार उपस्थित होकर महोत्सव की गरिमा बढ़ाने की सादर अपील की गई है।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!