दरभंगाबिहार

दरभंगा में सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत, डीएम ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

दरभंगा में सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत, डीएम कौशल कुमार ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर यातायात नियमों के पालन की अपील की।

दरभंगा, 13 जनवरी 2026।
सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर, दरभंगा से जागरूकता रथ को जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का संदेश दिया गया।

जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए केवल प्रशासनिक प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि इसके लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करेगा। रथ के माध्यम से सुरक्षित वाहन परिचालन, यातायात नियमों का पालन और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी।

डीएम ने जिलेवासियों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और यातायात नियमों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए जनसहयोग पर विशेष बल दिया। जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री सलीम अख्तर, जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा, नजारत उप समाहर्ता श्री पवन कुमार, वरीय उप समाहर्ता (स्थापना) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!