A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

ममेरे ससुर की हत्या में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

दुद्धी, सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_

थाना कोतवाली दुद्धी क्षेत्र के मलदेवा गांव में दामाद द्वारा ममेरे ससुर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, वादी तारा देवी पत्नी स्व. उमेश एखरी निवासी ग्राम मलदेवा ने थाना दुद्धी में लिखित तहरीर दी कि उनके पति उमेश एखरी (52 वर्ष) गुरुवार की रात लगभग 11:45 बजे रामलीला मैदान बिरहा कार्यक्रम देखने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उनकी चचेरी बहन का दामाद दारा सिंह पुत्र मुन्ना निवासी बेलछ, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उनसे किसी बात को लेकर उलझ गया और लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल उमेश को स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में थाना कोतवाली दुद्धी पुलिस टीम ने तत्काल छानबीन शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद आरोपी दारा सिंह को शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 बजे महादेव मंदिर बहुधा बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 269/2025 धारा 115(2), 105 भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!