A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_ विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवहीँ गांव में रविवार को दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार (22 वर्ष) पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम घिवहीँ, जोरुखाड़ की ओर से अपने घर लौट रहे थे। घर के पास पहुँचते ही उन्होंने बाइक को साइड लेने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से भिड़ गई। हादसे में संतोष कुमार का दाहिना पैर टूट गया।

दूसरी बाइक पर सवार मुकेश कुमार पुत्र कुबेर एवं प्रदीप कुमार पुत्र मुन्नू चेरो, निवासी रोरवा थाना कोन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार को सिर में गहरी चोट आई है जबकि प्रदीप कुमार के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी पहुँचाया, जहां चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस सड़क हादसे की खबर से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी देर तक लोगों की भीड़ जुटी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!