
+++++ शनिवार 20 सितंबर 2025 +++++++++
नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर रेल मंडल के रेलवे-स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी और धनबाद के बीच दिपावली त्योहार के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। यह स्पेशल ट्रेन रेल यात्रियों की भीड़ को ध्यान देते हुए एक फेरे के लिए चलाई जायेगी रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन क्रमांक 08875नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -धनबाद दीपावली स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को इतवारी स्टेशन से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 08876 धनबाद-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर 2025 को धनबाद स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव दपूम रेलवे के गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ सहित कुल नौ स्टेशनों दिया गया है। यह ठहराव दोनों तरफ के लिए है। ट्रेन क्रमांक 08875- नेताजी सुभाष चंद्र इतवारी-धनबाद दीपावली स्पेशल ट्रेन इतवारी स्टेशन से 17 अक्टूबर को रात के 08:00बजे छूटेगी।जानकारी अनुसार यह ट्रेन दूसरे दिन 18 अक्टूबर को सुबह के समय 03:30बजे बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचेगी और सुबह 03:40’बजे बिलासपुर से प्रस्थान करेगी और सुबह 05:28बजे रायगढ़ स्टेशन पर पहुंचकर 05:30 बजे प्रस्थान करेगी। शाम 05:15बजे यह ट्रेन धनबाद स्टेशन पर पहुंचेगी। जानकारी अनुसार इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआरडी, पांच सामान्य,दस स्लीपर श्रेणी दो एसी थ्री, और एक एसी टू कुल बीस कोच के साथ चलेगी।