
कुशीनगर । विशुनपुरा थाना अंतर्गत बांसगांव खास पीड़िता यासमीन नें जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी तमकुहीराज को लिखित प्रार्थना देकर न्याय की लगाई है।पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही रामअवध के बीच भूमि विवाद जिसका आराजी संख्या 8550 व 5051 के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है । जो न्यायालय कसया में बिचाराधीन है। मामला कोर्ट में होने के बावजूद भी विपक्षीगढ़ जो जबरदस्ती कब्जा करने के लिए व्याकुल है । कोर्ट का आदेश के अनुसार दोनों पक्षों को यथा स्थिति काम रखने का आदेश है । पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया कि स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से विपक्षी द्वारा बार-बार घुडकी धमकी दिया जा रहा है कि कल कब्जा हो जाएगा परसों कब्जा कर लिया जाएगा ऐसे में पीड़िता के साथ उच्च अधिकारी न्याय करते हैं, कोर्ट के आदेशों का पालन करते हैं या कोर्ट के आदेश को ताक पर रख एक पक्षी सहयोग करने को तैयार रहते है । पीड़िता द्वारा विवादित भूमि पर एक बैनर लगाया गया जिसमे स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह भूमि विवादित है और न्यायालय में विचाराधिन हैं।




