
पीलीभीत। पीलीभीत की गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एक युवक की डेमो ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था।
शहर से सटे चिड़ियादाह गांव निवासी इलियास ने बताया कि उसका चचेरा भाई आजाद हुसैन (26) मानसिक रूप से अस्वस्थ था। शुक्रवार सुबह वह घर से बाहर निकल गया। इसके बाद वह करीब नौ बजे पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर माधोटांडा रेलवे क्रॉसिग के पास पहुंच गया। टनकपुर की ओर से जा रही डेमो ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते उसे घर में ही बंद कर रख जाता था।
शुक्रवार सुबह वह किसी तरह घर से बाहर निकल आया था। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।