A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारबेतिया
Trending

बगहा/ नामजद आरोपियों को पटखौली थाना नहीं कर पा रही है। गिरफ्तार

राजा खटीक को फंदा में लटकाने वाले आरोपी कौन हो सकता है।

खबर बगहा के पटखौली थाना अंतर्गत पटेरा बाजार का है। जहां राजा खटीक नामक युवक जो रामपुरवा थाना वाल्मिकीनगर निवासी मदन खटीक का लड़का उम्र करीब 25 साल लगभग होता है। ओ पटेरा बाजार में दवाई का दुकान किराया पर रूम लेकर चलाता था 28/11/2025 को उनके घर वालो को पता चलता है।की उनके बेटा को कोई मार कर उन्हीं के दुकान में गले में फांसी का फंदा लटका दिया है। राजा खटीक के माता पिता रोते बिलखते पटखौली थाना में पांच लोगों (1) आतिश डोम पिता जनार्दन डोम (2) किसान बनिया पिता अमित साह (3) डाक्टर रंजीत ड़फाली पिता राधेश्याम डफली (4)परशुराम साह पिता नामालूम (5) मुर्गा दुकानदार नाम मालूम नहीं ,,पर केस दर्ज होता है लेकिन पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है। पीड़ित परिवार दर दर भटक रही हैं।और कानून का दरवाजा खटखटा रही है।लेकिन कही से कोई मदद नहीं मिल रही है (।।।।। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से कमलेश कुमार राय !!!!)

Back to top button
error: Content is protected !!