
तरकुलवा। क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम के अपहरण के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जेल भिजवा दिया। आरोप है कि बच्चे को गन्ने के खेत में ले जाकर पहले शराब पिलाया गया फिर उसी से नहलाया गया। परिजनों ने अप्राकृतिक दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। सुबह पुलिस ने पीड़ित बच्चे को तरकुलवा सीएचसी ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। मासूम के दादा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
मासूम की दादी ने बताया कि दर्द से पीड़ित बच्चे को लेकर थाने गए थे, लेकिन थाना प्रभारी ने मेडिकल परीक्षण नहीं होने की बात कहकर उन्हें वापस कर दिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम घर के बगल में बरात आई थी। बरात में आर्केस्ट्रा की आवाज सुनकर मासूम बच्चों के साथ वहां चला गया था। वहीं से शाम सात बजे के करीब वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। कुछ लोगों ने पड़ोसी गांव के एक युवक को उसे उठाकर ले जाते देखा था। जब काफी देर तक वह घर लौटकर नहीं आया तो परिजनों की चिंता बढ़ी। परिजन उस युवक के घर गए, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिजन और ग्रामीण उसे गांव में और आसपास के गांवों में ढूंढ़ना शुरू कर दिए। जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस की टीम तत्काल गांव पहुंच गईं। परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों ने बच्चे को ढूंढ़ना शुरू किए। आसपास के गांवों में बच्चे की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच रात एक बजे के करीब गांव के पूरब ओर स्थित एक गन्ने के खेत से एक युवक बच्चे को लेकर बाहर निकाला। बच्चा अचेत अवस्था में था। लोगों ने युवक को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। उधर, इस मामले में मासूम के दादा ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक थाना क्षेत्र के कोंहवलिया भरतराय निवासी भोदा सिंह के खिलाफ अपहरण सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि मासूम के साथ अप्रातिक दुष्कर्म किया गया। मासूम ने परिजनों को बताया कि जबरदस्ती शराब पिलाई गई और उससे नहलाया गया। उसने बताया कि जो युवक उसको उठा कर ले गया था, वह अपने पास चाकू और ब्लेड भी रखा था। जान से मारने की धमकी दे रहा था। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि घटना के दिन बच्चे का मेडिकल चेकअप कराया गया था, लेकिन अप्राकृतिक दुष्कर्म जैसी बात सामने नहीं आई थी। बच्चे के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






