इतवाउत्तर प्रदेशकुशीनगरगोंडागोरखपुरबस्तीबहराइचबाराबंकीलखनऊसिद्धार्थनगर 

बस्ती: 17 लाख के कर्ज ने बनाया ‘अपराधी’, युवक ने खुद ही रची अपनी लूट की झूठी कहानी

।। अपाचे सवार बदमाशों की लूट का नाटक बेनकाब, पुलिस की जांच में लुटेरा ही निकला 'फर्जी पीड़ित'

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती: लूट की सूचना निकली फर्जी, कर्ज से परेशान युवक ने रची थी साजिश।।

🚨थाना छावनी पुलिस और एसओजी की जांच में हुआ खुलासा, आरोपी के पास से शत-प्रतिशत जेवर बरामद🚨

रविवार 25 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश।

बस्ती। जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दी गई लूट की सनसनीखेज सूचना पुलिस की जांच में पूरी तरह फर्जी पाई गई। कर्ज के बोझ तले दबे एक युवक ने लेनदारों से बचने और अपनी आर्थिक तंगी को छुपाने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सारा माल बरामद कर लिया है।

👉क्या था मामला?

दिनांक 24 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3:21 बजे डायल 112 पर शिवकुमार सोनी (निवासी ग्राम रेडवल) ने सूचना दी कि परसा जोत के पास अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे धक्का देकर जेवरों से भरा बैग लूट लिया है।

👉पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी हरैया ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के अनावरण के लिए छावनी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम सहित कुल 4 टीमों का गठन किया गया।

👉जांच में खुला झूठ का पिटारा

जब टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वैज्ञानिक ढंग से शिवकुमार से पूछताछ की, तो उसकी कहानी में विरोधाभास दिखने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर शिवकुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि:

वह स्वर्णकारों से उधार जेवर लेकर गांवों में बेचता है।

वह करीब 16.90 लाख रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है।

पिता की मृत्यु के बाद मां, पत्नी और बच्चों की बीमारी के कारण वह भारी मानसिक और आर्थिक दबाव में था।

इसी दबाव के चलते उसने लूट की झूठी सूचना दी और सारा माल अपनी दुकान में ही छिपा दिया था।

👉बरामदगी और विधिक कार्यवाही

🙈पुलिस ने आरोपी की दुकान से शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है, जिसमें शामिल हैं:

⭐पीली धातु: 06 अंगूठी और 04 चेन।

⭐सफेद धातु: 05 जोड़ी पायल, 110 बिछिया, 06 माला, 02 कड़े और 06 कुण्डा।

पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Back to top button
error: Content is protected !!