
+++++++ गुरूवार 25 सितंबर 2025 ++++++++++
नागपुर-: प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ब्रम्हापुरी और उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर 2025 से चलाने जा रहा है। यह नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा विजियानगरम टिटलागढ़ रेलमार्ग पर संचालित की जायेगी। यह नई ट्रेन यात्रियों के लिए आरामदायक और तेज सुरक्षित सफर का अनुभव प्रदान करेगी। जानकारी अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 09022- ब्रम्हापुरी – उधना 27सितंबर को दोपहर में 12:00बजे चलेगी, इसमें दो लगेज कोच, 11 सामान्य स्लीपर द्वितीय श्रेणी कोच, 08 सामान्य यात्री कोच, एक एसी चेयरकार सहित कुल 22कोच रहेंगे। यह ट्रेन गोंदिया रेलवे-स्टेशन पर तड़के सुबह 05:25 बजे पहुंचेगी और 05:30 बजे गोंदिया से प्रस्थान करेगी। नागपुर रेलवे-स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 07बजे पहुंचेगी और 07:15 बजे रवाना होगी।