
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
भसनेह में फसल डूब प्रभावित किसानों के मुआवजे में अनियमितता, किसान मोर्चा महामंत्री ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

तहसील टहरौली के ग्राम भसनेह में हाल ही में हुई लगातार बारिश और जलभराव के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं। शासन द्वारा प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए थे और ग्राम भसनेह में पदस्थ लेखपाल नेहा यादव को सर्वे कर वास्तविक किसानों की सूची तैयार करने का आदेश दिया गया था।
लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल नेहा यादव ने लापरवाही बरतते हुए सर्वे में गड़बड़ी की है। प्रभावित किसानों के स्थान पर कुछ अपात्र व्यक्तियों के खातों में मुआवजा राशि डाली गई है, जिससे क्षेत्र के असली पीड़ित किसान सहायता से वंचित रह गए हैं।
इसी मामले को लेकर किसान मोर्चा मण्डल महामंत्री पवन आर्य ने शुक्रवार को एसडीएम टहरौली को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उक्त लेखपाल की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि दोषी लेखपाल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितता दोबारा न हो।













