
+++++++ बुधवार 24सितंबर 2025 +++++++++
नागपुर -: कल मंगलवार 23सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का आयोजन किया । महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने इस समारोह में फिल्म जगत के हस्तियों को सम्मानित किया। यह आयोजन भारतीय फिल्म जगत की बेहतरीन फिल्मों, कलाकारों, तकनीशियनों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पुरस्कारों से भारतीय फिल्म जगत की विविधता गुणवत्ता को और बढ़ावा मिलता है। राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स -2023 की घोषणा अगस्त 2025 में की गई थी। भारतीय फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स से मोहनलाल जी सम्मानित किया गया। मोहनलाल जी ने यह पुरस्कार पूरी मलयालम फिल्म उद्योग को समर्पित किया। बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को हिंदी फिल्म जवान(2023), मे मुख्य भूमिका अदा करने के लिए बेहतरीन अभिनेता का राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया है। अभिनेता शाहरुख खान के 33 साल के लंबे कैरियर का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। इससे पूर्व शाहरुख खान को भारत सरकार का पद्म श्री सम्मान मिल चुका है। शाहरुख खान ने फिल्मफेयर जैसे कई अवार्ड जीत चूके हैं। यह राष्ट्रीय सम्मान उनके अभिनय कौशल मेहनत को एक नई पहचान भी देता है। बालीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” में शानदार अभिनय के लिए बेहतर अभिनेत्री का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ है।
आशीमा छिब्बर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी यानी कि देबिका की भूमिका निभाई है। रानी मुखर्जी के साथ इस फिल्म में अनिरबन भट्टाचार्य, नीना गुप्ता, और जिम सरभ भी महत्वपूर्ण भूमिका मे नजर आते है। विक्रांत मैसी को फीचर फिल्म 12 फेल”*2023), के अवार्ड दिया गया है।
यह फिल्म आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी पर बनी हुई है। जिन्होनें जीवन की तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की। करण जौहर को उनकी फिल्म रॉकी और रानी” की प्रेम कथा के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में बेहतरीन पॉपुलर प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह फिल्म 28जुलाई 2023 को प्रदर्शित की गई थी। अमरावती मराठी फिल्म नॉल में दमदार अभिनय के लिए चर्चित अमरावती निवासी श्रीनिवास गणेश पोकले को लगातार दूसरी बार यह राष्ट्रीय बाल कलाकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2019 के बाद यह उनकी दूसरी उपलब्धि रही। श्रीनिवास गणेश पोकले की अगली मराठी फिल्म “निबंध” दीपावली पर रिलीज होने को है। इस फिल्म में वह निलय की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए नजर आयेंगे।