
मेले में महिलाओं को दी सुरक्षा व आपातकालीन सेवा की जानकारी बालिकाओं को शिक्षा व संस्कारों की जरूरत जैन,
पाली बांगड़ स्कूल मैदान में चल रहे अमृता हाट में तीसरे दिन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए हाट मैं राज्य सरकार के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की 80 स्टाइल लगाई। पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुमित्रा जैन ने कहा बालिकाओं को शिक्षा व संस्कारों की जरूरत है। महिला अधिकारीता विभाग के उपनिदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि मेले में प्रथम दिन स्टालों से 1 लाख की खरीदारी हुई दूसरे व तीसरे दिन 2लाख56 हजार की खरीदारी हुई। पुलिस महकमें द्वारा कलिका पेट्रोलिंग यूनिट के माध्यम से संगीता विनोद कंवर रेखा व पदमा कंवर,राजश्री चौहान जेंडर स्पेशलिस्ट ने मेले में आपातकालीन सेवाओं के लिए राज कांप सिटिजन एप के बारे में जानकारी दी रोहट ब्लॉक से राजवीका की ललिता परिहारीया सहित कई अधिकारी वह महिलाएं मौजूद रहे।








