
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * बजरंग सेना राष्ट्रीय महासचिव मिश्री चंद गुप्ता की अगुवाई में यातायात पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली व साथ में आई महिला से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर एस.आई. हेमंत पटेल और सहयोगी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर,पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त सागर को शिकायती पत्र सौंपा।साथ में बजरंग सेना जिलाध्यक्ष इंजी.संदीप कोरी,मनोरमा उपाध्याय,पुष्पा पटेल,डॉ हरीश राहगड़,राघवेंद्र लोधी,बसन्त ठाकुर, सचिन चौबे,राहुल दुबे,आशीष राठौर,मोहन सिंह,राजा ठाकुर,रोहित खडेरी,विमलेश सागरी,हेमराज अहिरवार सहित भारी संख्या में बजरंग सेना के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।शिकायती आवेदन में ड्राइवर द्वारा पत्र दिया गया कि ,यातायात पुलिस द्वारा अवैध वसूली एवं व साथ में आई महिला से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर एस आई और सहयोगी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने बावत, चेतन प्रजापति पिता जगराम प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भदरेखी तहसील कालपी जिला जालौन उ.प्र. का निवासी हूं पेशा ड्राइवर हूं दिनांक 3 जनवरी को समय लगभहग 11 बजे ट्रक ले कर छतरपुर से आ रहें थे साथ् में शिवानी प्रजापति और दो छोटे बच्चे भी साथ में थे ,मकरोनिया चौराहे के आगे हमारा ट्रक mh20 eg 3169 को रोका और नो एंट्री का बोलकर 15000 माँगने लगे सो मैंने देने से मना किया उसके बाद मुझे मकरोनिया यातायात चौकी ले कर आ गये वहां पर गाडी के दस्तावेज, आधार कार्ड,लाइसेंस और ड्राइवर सीट पर पर्स था जिसमे नगद लगभग 5400 रुपये थे वो भी साथ में सहयोगी पुलिस कर्मियों ने ले लिया यहाँ पर पुलिस एस.आई. हेमंत पटेल एवं पुलिस कर्मियों द्वारा चौकी के अंदर प्लास्टिक के पाइप से पीठ पर और कमर के नीचे,गाल पर थप्पड़ मारकर मारपीट की गयी फिर उसके बाद मैं अपनी गाडी पर चला गया फिर कोई पुलिस वाले आये कहने लगे कि साथ में आई शिवानी को रात भर के लिए हमारे पास छोड़ दो सो सुबह तुम्हरी गाडी बिना जुर्माना करें छोड़ देंगे। और जब मेरी शिवानी वीडियो बनाने लगी तो उसके सीने पर धक्का दे कर दूर कर दिया। उसके बाद गाडी कहाँ ले गये पता नहींं फिर पता लगाने पर गाडी मकरोनिया थाने में खड़ी मिली। थाने जाकर हमने अपने कपड़े और बच्चों के कपड़े निकालकर चले आये।एस आई हेमंत पटेल और साथी पुलिस कर्मियों पर रिश्वत माँगने एवं मारपीट करने,जबरन वसूली और साथ में आई महिला के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील बात करने पर इन सबके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की





