
खेसरहा। छितौनी गांव में शुक्रवार सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल शेषमन शर्मा (50) की मौत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को गांव के पास रखकर बांसी–धानी मार्ग पर जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाने-बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे बाद जाम समाप्त कराया गया।
लंबे समय से चल रहा था रास्ते का विवाद
मृतक शेषमन शर्मा पुत्र दुरबली छितौनी गांव निवासी थे। बताया जाता है कि उनके दरवाजे से होकर सुभाष पांडेय के घर तक रास्ता जाता है, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार को इसी विवाद को लेकर फिर झगड़ा हुआ। आरोप है कि सुभाष पांडेय अपने स्वजन अरविंद कुमार, बलराम, कृष्ण कुमार, गोविंद, प्रेम पुत्र पारस और विकास पुत्र प्रेम के साथ ट्रैक्टर से शेषमन के दरवाजे के पास जमीन जोतने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे और ईंट से हमला कर दिया।
तीन आरोपी हिरासत में
मृतक के पुत्र सुधीर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित अरविंद कुमार, बलराम और सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
घटना की सूचना सकारपार चौकी को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से विवाद बढ़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने चौकी प्रभारी नंदलाल यादव, उपनिरीक्षक संजय तिवारी और आरक्षी अखिलेश यादव को लाइन हाजि
र कर दिया है।



