A2Z सभी खबर सभी जिले की

लुधियाना में बड़ा हादसा, रिहायशी इलाके में गिरी बिल्डिंग, लोगों में दहशत का माहौल

सर्वेश राय
संवाददाता
लुधियाना:

लुधियाना (पंजाब )में भारी बारिश के चलते अनसेफ बिल्डिंगों का गिरना लगातार जारी है। इससे पहले हल्का सैंट्रल के पुराने शहर में कई बिल्डिंगें गिरीं, जिनका आंकड़ा 6 है। करीब आधा दर्जन बिल्डिंगें उक्त स्थान पर धराशायी हो चुकी हैं। वहीं अब ऐसा ही एक और ताजा मामला सामने आया है, जोकि विश्वकर्मा चौक के निकट का बताया जा रहा है। उक्त चौक के निकट घाटी शाह की मिल की जगह पर एक बिल्डिंग बनी हुई थी, जिसमें कई दुकानें आदी थी, जोकि बारिश के चलते मलबे के ढेर में तबदील हो गई हैं, हालांकि कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद आसपास के लोगों में काफी दहशत पाया जा रहा है। उक्त बिल्डिंग भारी बारिश के चलते बुरी तरह से तहस-नहस हो गई है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कई दुकानें और छोटे व्यवसाय चल रहे थे, लेकिन बारिश का पानी इमारत की नींव और दीवारों पर दबाव नहीं झेल पाया और पूरी बिल्डिंग मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना स्थल पर मौजूद लोगों और आसपास के निवासियों में दहशत का माहौल बन गया है।

बता दें कि शहर में मूसलाधार वर्षा के चलते पुराने और जर्जर भवनों के धराशायी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन ने कई बिल्डिंगों को पहले से ही “अनसेफ” घोषित किया हुआ है, लेकिन लगातार होती बरसात ने इनके गिरने की रफ्तार और तेज कर दी है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है और मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!