
आज दिनांक 13.12.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, गया, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष तथा जिले के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों की माह भर की उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में गिरफ्तारी के आंकड़े, लंबित कांडों की स्थिति, कुर्की/वारंट/इश्तिहार के निष्पादन सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का भी मूल्यांकन किया गया। तत्पश्चात उन्होंने आगामी माह के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए बेहतर अपराध नियंत्रण, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था एवं प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गायजो बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़









