A2Z सभी खबर सभी जिले की

वीरजी मलाई चाप का तीसरा आउटलेट पत्रकार कॉलोनी मे ओपन हुआ

वीरजी मलाई चाप का तीसरा आउटलेट पत्रकार कॉलोनी मे ओपन हुआ

oplus_262176
oplus_0

वीरजी मलाई चाप वाले के नए आउटलेट का उद्घाटन मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी मे हुआ ये जयपुर का तीसरा आउटलेट है इसका उद्धघाटन इसके ब्रांड एम्बेसडर विन्दु दारा सिंह के हाथों से हुआ

जयपुर
इंटीरियर डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी फ़र्म “द गैलरी ऑफ़ डिज़ाइन” ने एक और शानदार प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर क्लाइंट को सौंप दिया है। इस नए प्रोजेक्ट का भव्य इनॉगरेशन मशहूर अभिनेता एवं पूर्व रेसलर बिंदु दारा सिंह के करकमलों द्वारा किया गया।

इनॉगरेशन के दौरान बिंदु दारा सिंह ने कहा कि “द गैलरी ऑफ़ डिज़ाइन” द्वारा किए जा रहे कार्य वास्तव में आधुनिकता और रचनात्मकता का बेहतरीन मेल है। उन्होंने फ़र्म के फ़ाउंडर Vivek Saini, इंटीरियर डिज़ाइनर Shweta Saini, और साइट एक्ज़ीक्यूटिव Mr. Devkinandan Sharma को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

“द गैलरी ऑफ़ डिज़ाइन” के फ़ाउंडर Vivek Saini ने बताया कि हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि क्लाइंट को एक बेहतर और रचनात्मक स्पेस मिले, जहाँ सौंदर्य और उपयोगिता का संतुलन दिखाई दे। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारी टीम के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में भी हम ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!