

निवाड़ी। प्रदेश में बढ़ती शीतलहर और तापमान में अत्यधिक गिरावट को देखते हुए नर्सरी से कक्षा पाँचवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
सचिव, म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेश श्रीवास्तव द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत निवाड़ी जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय एवं सीबीएसई विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 05 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।
👉 यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।
👉 शिक्षक प्रतिदिन की भांति विद्यालय उपस्थित रहेंगे।
👉 विद्यालयों में संचालित अन्य आवश्यक एवं शासकीय गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेंगी।
प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।









