A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर ट्रक से भिड़ा आर्मी का वाहन, चार जवान गंभीर घायल

समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार

पंकज कथूरिया संवाददाता हरिद्वार

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर ट्रक से भिड़ा आर्मी का वाहन, चार जवान गंभीर घायल

Last updated: December 14, 2025

army-vehicle-collided-with-truck-dehradun

हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रहे सेना की स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर वाहन (कैप्शूल ट्रक) से टकरा गई। हादसे में चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

मुख्य बिंदु

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर ट्रक से भिड़ा आर्मी का वाहन

पुलिस ने मिलिट्री को दी हादसे की सूचना

अस्पताल में चल रहा इलाज

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर ट्रक से भिड़ा आर्मी का वाहन

घटना शनिवार देर शाम की है। सत्यनारायण मंदिर रायवाला के पास आर्मी के जवानों की गाड़ी सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर वाहन से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली रायवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल जवानों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।

 

पुलिस ने मिलिट्री को दी हादसे की सूचना

रायवाला कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना रायवाला कैंट में मिलिट्री को दी। जिसके बाद सेना रायवाला कैंट से सेना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। वाहन में सेना के कौन लोग सवार थे, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

अस्पताल में चल रहा इलाज

दुर्घटनाग्रस्त वाहन लक्जरी है, ऐसे में माना जा रहा है वाहन में सेना के अधिकारी स्तर के लोग सवार रहे होंगे। कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घायल लोग अपने बारे में बताने की स्थिति में नहीं थे। उनको तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!