A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर सख्त-राजनितिक गतिविधियों मे शामिल शासकीय कर्मियों पर होंगी विभागीय जाँच

 जिला रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, वन्दे भारत/समृद्ध भारत 24सितम्बर2025,सारंगढ़-बिलाईगढ़//कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि आवेदनकर्ताओं को पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराएं। वहीं, राजनीतिक गतिविधियों में शामिल शासकीय कर्मियों पर विभागीय जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वन विभाग से जुड़े एक प्रकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मृत शासकीय कर्मचारी के परिजन को मिलने वाली राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही स्पष्ट किया कि आवेदक यह जानकारी रखें कि आवेदन रायगढ़ या सारंगढ़-बिलाईगढ़ कार्यालय में देना होगा।

शिक्षकों पर सख्ती

कलेक्टर ने बीईओ को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से स्कूल निरीक्षण करें और शिक्षण कार्य की समीक्षा करें। प्राइवेट कंपनियों में एजेंट की तरह कार्य करने वाले शिक्षकों पर भी विभागीय जांच की कार्रवाई के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक में समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना, ऊर्जा विभाग के स्मार्ट मीटर, श्रम विभाग की छात्रवृत्ति, नगरपालिका सारंगढ़ का बूटीपारा नाला निर्माण, आयुष्मान कार्ड, कुष्ठ एवं टीबी उन्मूलन, अस्पताल निर्माण, पीएम आवास ग्रामीण, जाति प्रमाण पत्र, पीएमश्री स्कूल, निक्षय मित्र अभियान आदि की समीक्षा कर शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।

भटगांव छात्रावास में सीएमओ ने पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जानकारी दी। वहीं, रेड़ा मंदिर में सोलर स्थापना हेतु क्रेडा विभाग ने भूमि अवलोकन पूरा कर लिया है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जल्द शुरू करने की बात भी सामने आई।

अधिकारियों को सख्त हिदायत

कलेक्टर ने सीएमएचओ को अस्पताल निर्माण का नियमित निरीक्षण करने तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को सरिया छात्रावास भवन की मरम्मत कर शीघ्र संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। बीईओ को स्कूलों में जाकर शिक्षक-विद्यार्थी उपस्थिति और योजनाओं की प्रगति पर नजर रखने को कहा।

मंत्री व सांसद का दौरा और मॉक ड्रिल

कलेक्टर ने बताया कि 25 सितंबर को मंत्री एवं सांसद जिले का दौरा करेंगे, इसलिए सभी अधिकारी विभागीय जानकारी के साथ तैयार रहें। इस दिन राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल भी आयोजित होगी। खाद्य विभाग को संदिग्ध राशन कार्डों की जांच कर अपात्रों को हटाने और शेष नागरिकों का ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए।

नवरात्रि-दशहरा पर व्यवस्था दुरुस्त

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए सारंगढ़ शहर की सड़कों, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। लोक निर्माण और एनएचएआई को सड़कों की मरम्मत कराने तथा नगरपालिका सीएमओ को लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने कहा। भारत माता चौक से आजाद चौक के बीच विद्युत केबल को ऊंचा करने का निर्देश भी दिया गया ताकि झांकियों को किसी प्रकार की असुविधा या खतरा न हो।

Back to top button
error: Content is protected !!