मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली: 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा वैठक हुई आयोजित

  • 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा वैठक हुई आयोजित­ !

सिंगरौली। जिला पंचायत सिंगरौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जगदीश गोमे ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक सीईओ कार्यालय के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुधांशु मिश्रा, डीडीएम श्री विपिन द्विवेदी, एसएसओ श्री दीपक सोनी, सीबीएमओ देवसर डॉ. सी.एल. सिंह सहित आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ श्री गोमे ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर तत्काल बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

सीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कार्य में शिथिलता, उदासीनता अथवा लापरवाही बरती जाती है, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम में प्रतिदिन न्यूनतम 50 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाए।

इसके लिए सभी मैदानी अमले को आपसी समन्वय के साथ घर-घर संपर्क कर पात्र हितग्राहियों की पहचान करते हुए कार्ड निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने एवं प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!