उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर में 10 लड़कों ने रेप किया, वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते रहे

भाजपा के पूर्व विधायक थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

।। रेप पीड़िता बोली-न्याय नहीं मिला तो जान दे दूंगी:सिद्धार्थनगर में 10 लड़कों ने रेप किया, वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते रहे।।

कपिलवस्तु – सिद्धार्थनगर

मेरे साथ बहुत गलत हुआ है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मेरा जीवन नर्क कर दिया। मेरे साथ बार-बार रेप हुआ। लोक-लाज के डर से किसी से नहीं कहा। अब हिम्मत जुटा पाई। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मेरी मौत की जिम्मेदार पुलिस होगी। यह कहना है सिद्धार्थनगर की नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की।

🔥 पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द—

पीड़िता ने बताया कि 6 महीने महीने पहले मेरे गांव के बगल के गांव के जुनैद से मेरी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। एक दिन जुनैद ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मेरे साथ गलत काम किया। उसने मेरा अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया।

जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने उससे बात करना बंद कर दिया। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने वीडियो और मेरा नंबर अपने दोस्तों को दे दिया। उसके दोस्तों ने मुझे फोन कर कहा कि मिलने नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे।

इस तरीके से उसके 10 दोस्तों ने मेरे साथ बारी-बारी से रेप किया। तीन महीने तक उन लोगों ने मेरे साथ रेप किया। मेरी जिंदगी नर्क कर दी। लोक-लाज की डर से मैंने किसी को नहीं बताया। मैंने अपनी बात बहन को बताई। बहन ने हिम्मत दिलाया। तो पुलिस से शिकायत की।

🔥 पीड़िता की बहन बोली-मेरी बहन ने बहुत परेशान होने पर मुझे बताया।

🔥 30 अक्टूबर को पुलिस के पास पहुंची—

30 अक्टूबर को पीड़िता अपनी बहन के साथ कपिलवस्तु थाने पहुंची। पुलिस ने जुनैद, हलीम, मुमताज उर्फ कमर, रैयान, शादाब, हफीक, वैद्य और सिराजुद्दीन सहित 8 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया। पुलिस ने तीन आरोपी हफीक, जैद और अफरोज को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि इस केस में किसी भी तरीके से गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।

पीड़िता की बहन बोली- मेरी बहन के साथ बहुत दरिंदगी हुई। मेरी बहन परेशान हो गई तब मुझे बताई। मेरी बहन के साथ बहुत कुछ हुआ है। मेरी बहन को लोग ब्लैकमेल कर रहे थे। नशे की दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। जब पानी सर के ऊपर हो गया तब उसने मुझे बताया।

🔥 पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप—

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिसने वीडियो बनाया, उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जबकि पुलिस मुझे गलत फोटो दिखाकर भटकाने की कोशिश कर रही है। मैं सभी आरोपियों को चेहरे से पहचानती हूं। पुलिस मुझ पर दबाव बना रही है। पहले न्याय दिलाने की बात की गई, लेकिन अब पुलिस ही मुझे धमका रही है।

⭐ भाजपा के पूर्व विधायक थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

🔥 विधायक बोले-केस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं—

घटना की जानकारी होने गुरुवार को सदर विधायक श्याम धनी राही और डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह कपिलवस्तु थाने पहुंचे। दोनों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि नाबालिग के साथ हुए इस जघन्य अपराध में किसी भी तरह की देरी या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

🔥 पिता बोले-बेटी की जिंदगी खराब कर दी—

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी कई दिनों से मानसिक तनाव में थी। जब उसने बोलना बंद कर दिया, तब हमें अंदाजा हुआ कि मामला बहुत बड़ा है। फिर हमने अपनी दूसरी बेटी से बात करने को कहा। बेटी के पूछने पर उसने अपनी आपबीती सुनाई।

💫 एसपी बोले-केस में गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी—

सिद्धार्थनगर एसपी डॉक्टर अभिषेक महाजन ने बताया कि इस केस में किसी भी तकनीकी कमी की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।पुलिस टीम ने पीड़िता का मेडिकल दोबारा कराया है। इसके अलावा डिजिटल फोरेंसिक, मोबाइल डेटा, सीडीआर, चैट हिस्ट्री और वीडियो मटेरियल को केस डायरी में शामिल किया जा रहा है।नाबालिग को साइकोलॉजिकल काउंसलिंग और विशेषज्ञ सहायता भी दी जा रही है ताकि वह ट्रॉमा से उबर सके।

Back to top button
error: Content is protected !!