
सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_चुर्क रेलवे स्टेशन के पास पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाश वीर सिंह और आजाद सिंह पैरों में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घायल बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ये बदमाश बीते अगस्त में रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र की चोरी की घटना में वांछित थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए गए अभियान में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई रही। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।