
महेश अग्रहरी ज़िला संवादाता
सोनभद्र। सोनभद्र रोडवेज में कार्यरत संविदा चालक परिचालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी का कारण कर्मचारियों द्वारा अपने काम में लापरवाही बरतना बताया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी परिक्षेत्र के सोनभद्र बस डिपो में तैनात एक नियमित सहित पांच परिचालकों को नौकरी से निकाल दिया गया है। यह कारवाई सोनभद्र डिपो के एआरएम विश्राम ने करते हुए पांचों कर्मियों के बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है।
एआरएम विश्राम ने बताया कि सोनभद्र रोडवेज में कार्यरत एक नियमित और दो संविदा परिचानक प्रवीप कुमार अरविंद कुमार तथा रामशिरोमणि बिना बताए ड्यूटी से गायब थे। वहीं दो परिचालकों राम सुशील मिश्रा और रामाशीष पाल पर टिकट में चोरी करने के आरोप था। इस मामले क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की गयी है।













