A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

स्थानीय प्रशासन की सह पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा मिट्टी का अवैध खनन*

मिट्टी लेकर तेज रफ्तार टैªक्टर और ट्रक सारी रात दौड़ते है नगर की सड़कों पर 

*स्थानीय प्रशासन की सह पर बड़े पैमाने पर किया जा रहा मिट्टी का अवैध खनन*

मिट्टी लेकर तेज रफ्तार टैªक्टर और ट्रक सारी रात दौड़ते है नगर की सड़कों पर

राठ (हमीरपुर) । क्षेत्र में इन दिनों ट्रैक्टर-ट्रालियों से मिट्टी का बेतहाशा खनन किया जा रहा। ट्रालियों में मिट्टी लेकर सारी रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर कस्बे की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते दिखाई दे रहे है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। शाम होते ही कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गांव के पास से चरखारी रॉड पर रात 9 बजे से सुबह आठ बजे तक मिटटी का अवैध खनन धडल्ले से जारी रहता है वही स्थानीय प्रशासन जानकर अनजान बना हुआ है। नगरवासियों की माने तो अधिकारियों को नब्बे हजार से एक लांख रुपये देकर इंट्री कराकर मिट्टी खनन का काम चल रहा है और सड़कों पर तेज रफ्तार में मिट्टी लेकर ट्रैक्टर और ट्रक फर्राटा भरते दिखाई देते हैं। मिट्टी का खनन रात 9 बजे से सुबह तड़के तक लगतार किया जा रहा है। जेसीबी मशीन द्वारा सारी रात मिट्टी ट्रालियों में भरकर नगर क्षेत्र में ढोई जाती है। अभी कुछ दिनों पूर्व तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे बाइक चालक घायल हो गया था और उसकी मां की मौत हो गई थी। तेज रफ्तार टैªक्टर अनियंत्रित होकर अक्सर टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगे विद्युत खम्भों को नुकसान पहुंचाते है। मिट्टी का यह खनन वैध किया जा रहा है अथवा अवैध कैसे किया जा रहा है यह कोई नहीं जनता, मगर सारी रात जेसीबी मशीन से खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है और बेहद तेज रफ्तार टैªक्टर कस्बे की सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं।

बात करे अगर हमीरपुर रॉड की तो क्षेत्र के धनोरी गांव मोजा में वन विभाग पर रात के समय जेसीबी से मिट्टी का खनन जारी है जिसमे ठेकेदार द्वारा ट्रकों द्वारा मिट्टी की कालाबाजारी चल रही है। वही जेसीबी ऑपरेटर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय प्रशासन के पास माह में लांखो रुपये की एंट्री कराकर मिट्टी का खनन करते है जिससे हमें किसी प्रकार का कोई भय नही रहता है। जब इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी राठ विपिन कुमार शिवहरे से बात की तो बताया कि तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है।

 

फोटो-चरखारी रॉड में ट्राली से मिट्टी ढोता ट्रैक्टर

Back to top button
error: Content is protected !!