

हरदोई,
हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में मोहल्ला अल्लाहपुर चुंगी के पास दिल्ली से एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर रामस्वरूप के घर के पास लगे बिजली के खंभे से टकराई
जिससे खंभा टूट गया वहीं पर राम बहादुर प्रजापति गले का काम करता था
बस की टक्कर से राम बहादुर निवासी अल्लाहपुर इब्नेजई की मौके पर ही मौत हो गई
तथा अन्य दो लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है
डबल डेकर बस आए दिन हादसों को दे रही दावत



