A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

हाथरस पुरदिलनगर के कस्बा के मोहल्ला पटवारी गेट रामलीला मैदान मे रामलीला मंच पर पहुंचकर नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा जी गणेश पूजन कर फीता काट कर किया गया शुभारंभ

हाथरस पुरदिलनगर कस्बे के मोहल्ला पटवारी गेट में रामलीला ग्राउंड में रामलीला का शुभारंभ नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा जी के द्वारा गणेश जी की का पूजन किया गया फीता काटकर एवं सभी सभासद गणों पटका भेट कर एवं फूल बरसा कर रामलीला मंच पर हवन कर कर किया गया रामलीला का शुभारंभ जिसमें मौजूद रहे नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा जी ने श्री राम प्रभु को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए रामलीला को हमें अपने जीवन में उतरना चाहिए जैसे भगवान श्री राम ने अपने चारों भाइयों के साथ मिलकर रावण का वध किया इस प्रकार सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए रावण को विद्वान बताते हुए रावण ने अहंकार के बस आकर अपने कुल का सर्वनाश किया और अपना उद्धार किया सभासद विनीत कुमार जाखेटिया भूपेंद्र चौधरी महावीर रामगोपाल ऋषिकांत गौरीशंकर धर्मेंद्र ठाकुर टाइगर अरुण शर्मा जी रवि कुशवाहा हिंदूवादी राजन पंडित रामलीला अध्यक्ष संदीप कुशवाह लव कुश कमेटी अन्य लोग मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!