A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़ताज़ा खबरधमतारी

हेरोईन बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा- 21 (A) नार० एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

श्रवण साहू,धमतरी।  धमतरी के सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड में मादक पदार्थ हेरोईन बेचने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों से 1ग्राम हेरोईन और तीन नग मोबाईल जब्त किया।

थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली की सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने पास प्लास्टिक झिल्ली में अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री कर रहे है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास घेराबंदी कर सूरज उर्फ श्रवण रजक पिता गजानंद रजक उम्र 27 वर्ष नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी एवं लवली उर्फ अभिनव तिवारी पिता विधासागर तिवारी उम्र 35 वर्ष आमातालाब रोड गौरा चौरा के पास धमतरी एवं राहूल निर्मलकर उर्फ सिन्कु पिता स्व रोहित निर्मलकर उम्र 26 वर्ष इंद्रानगर वार्ड धमतरी को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा)प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ हेरोईन (चिट्टा) जिसका वजन पॉलीथीन सहित 1 ग्राम कीमती था। जिसकी कीमत 10हजार रूपये बताया गया है। साथ ही 3 नग मोबाईल कीमती 30,000 रूपये, बिक्री रकम 7,300 रुपये कुल 47,300 रूपये को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 85/25,धारा 21(A), एन०डी० पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा,भूपेंद्र पदमशाली, रघुराज कर्ष,गणेश नेताम, नागेंद्र सिंग का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!