
कोटा से श्याम सुंदर शर्मा की रिपोर्ट
कोटा।हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान, कोटा की ओर से आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दशहरा मैदान में विशाल निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कलाल समाज के निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह समाज के सहयोग से संपन्न कराया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष विकास मेवाड़ा ने बताया कि सम्मेलन में अब तक लगभग 51 जोड़े शामिल हो चुके हैं, जबकि 25 से 30 हजार लोगों की उपस्थिति की संभावना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रत्येक दुल्हन के खाते में 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
सम्मेलन की खास बात यह है कि नववधुएं सात वचनों के साथ ‘आठवां वचन’ भी लेंगी। इस वचन के अंतर्गत वे एक पौधा लगाएंगी और उसे बड़ा करने तक उसकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाएंगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज में जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश बिरला, उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
समारोह में नवदम्पत्तियों को 60 से 70 हजार रुपये मूल्य के उपहार भेंट किए जाएंगे। जयपुर से आए स्पेशल डांसिंग ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, वहीं वरमाला कार्यक्रम ऐतिहासिक अंदाज में आयोजित होगा।
आयोजकों ने बताया कि आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं और सम्पूर्ण माहौल घर की शादी जैसा रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भामाशाह सम्मान के बाद दोपहर 2:15 बजे विदाई के साथ समारोह का समापन होगा।









