
मंडला मंडला विकास खण्ड अंतर्गत सागर संकुल के सभी विद्यालयों में वर्ग तीन में पढ़ने वाले अतिथि शिक्षकों के 25 दिसंबर से मानदेय का भुगतान नहीं कराया गया है जिसको लेकर अतिथि शिक्षक जनसुनवाई में पहुंचे थे परंतु देर हो जाने के कारण सहायक आयुक्त कलेक्ट्रेट और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवक जवाल शाखा में आवेदन देकर जाना पड़ा अतिथि शिक्षक परिवार पी डी खैरवार ने आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अतिथि शिक्षकों पर तरह तरह की समस्याओं को थोपे रहते है कभी देर से मानदेय भुगतान तो मानदेय भुगतान तो कभी देर से भारती कभी अतिथि शिक्षक को सेवा से अनावश्यक अलग करके देर से जो अतिथि शिक्षकों को लिए कष्टदायक तो है ही विद्यार्थियों के भी गुणवत्तापूर्ण पठन पठान के लिए बाधक है जानकारी के अनुसार सागर संकुल वर्ग तीन पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को सितंबर से अब तक की मानदेय नहीं कराया गया है इतना ही नहीं जुलाई 2024 का मानदेय भी शेष है जिस कारण इनके परिवारों विपरीत का असर पड़ता जा रहा है मांग की गई है जिन विकास खंडों या संकुलों में लंबित जल्द जल्द कराया जाए सर्वज्ञात है कि अत्यंत कम मानदेय होने के बावजूद अतिथि शिक्षक ईमानदारी के साथ विद्यालय में काम करते आ रहे हैं जिनको समय पर भुगतान करना शासन प्रशासन का पहला काम होना चाहिए शासन द्वारा जारी आदेश के बाद भी भुगतान में देरी से तरह तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है इस समस्या को लेकर मंडला विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रंजीत गुप्ता बात करने पर कहा गया कि अतिथि शिक्षक वर्ग तीन के भुगतान मद हैड पर आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है वर्ग एक दो का आवंटन लगातार आ रहा है वर्ग तीन वालों के हैड में आवंटन प्राप्त होते ही शेष भुगतान कर दिया जाएगा 



