
अलवर जिले का ऐतिहासिक गांव रेटा जो कठूमर विधानसभा में राजनीति का अहम हिस्सा माना जाता है जिसमे आज रणजीत सिंह , कोमल सामाजिक कार्यकर्ता के निज निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस राजस्थान प्रदेश सचिव पंडित सुरेश पूंछरी, ओ बी सी महिला मोर्चा बिंग,एवम मानवाधिकार संगठन भारत प्रदेश अध्यक्ष नीमा चौधरी, कठूमर काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर हुल्याना, बनवारी ठेकेदार, पी सी सी सदस्य कठूमर जय प्रकाश ऊर्फ पिंकू शर्मा, प्रकाश रेटा कांग्रेस कार्यकर्ता, राजेश गायक, सियाराम फौजदार, टीटू शेखावत, राकेश जाटव,के अलावा गांव सैकड़ों महिला और गणमान्य नागरिक और युवा टीम उपस्थित रहे,
प्रदेश सचिव सुरेश पूंछरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं का नाम परिवर्तन कर या अन्य उलटफेर करके जनता एक अलग ही खेल खेल रही है जिसमे अपनी झूठी शान के लिए मनरेगा का नाम जी राम जी कर जनता को धार्मिक भावनाओं में डालकर सभी कानून एवं संवैधानिक बदलाब किए जा रहे हैं जो देश के पालनहार गरीब किसान और साधारण के लिए कतई हित में नहीं है, इसी क्रम में नीमा चौधरी ने कहा कि जो सरकार बेटी बचाओ और नारी शक्ति की सुरक्षा का हवाला देकर जनता का ध्यान आकर्षित करती है जबकि आज धरातल पर ना बेटी सुरक्षित है ना ही नारी शक्ति का सम्मान
आज भाजपा अपनी रीती निति द्वारा भारतीय संविधान की खुल्ले आम धज्जियां उड़ा रही है और कुर्सी की लालच में किसी भी हद से जा सकती है, आपको बता दें आज वर्तमान सरकार विपक्ष को जवाब देने की जगह तानाशाही रवैया अपना कर समूल नष्ट हो चाहती है जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही विचारणीय है 










