
निवाड़ी। मध्यप्रदेश शासन के आनंद विभाग के निर्देशानुसार जिले में 14 से 28 जनवरी 2026 तक “आनंद उत्सव-2026” का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव का उद्देश्य नागरिकों के जीवन में आनंद, उत्साह और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता है।
तीन चरणों में होगा आयोजन
आनंद उत्सव का आयोजन जिले में तीन चरणों में किया जाएगा—
चरण
स्तर
तिथि
प्रथम चरण
ग्राम एवं नगरीय स्तर
14 से 24 जनवरी 2026
द्वितीय चरण
विकासखंड स्तर
24 से 28 जनवरी 2026
तृतीय चरण (वैकल्पिक)
जिला स्तर
4 फरवरी 2026 से पूर्व
पारंपरिक खेलों और लोक संस्कृति का उत्सव
आनंद उत्सव के अंतर्गत जिलेभर में स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से—

🏏 खेल-कूद:
कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेयर रेस, पिट्टू/सितोलिया, चम्मच दौड़, नींबू दौड़ आदि
🎭 सांस्कृतिक कार्यक्रम:
लोक संगीत, लोक नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक एवं अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियाँ
इन सभी गतिविधियों का आयोजन निर्धारित “आनंद उत्सव स्थल” पर किया जाएगा।
हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित
आनंद उत्सव में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता को विशेष महत्व दिया गया है।
महिला-पुरुष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग तथा दिव्यांगजन सभी के लिए उपयुक्त गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
वेबसाइट पर होगा पंजीयन व रिपोर्टिंग
सभी आनंद उत्सव स्थलों का पंजीयन आयोजन से पूर्व
राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट
👉 www.anandsansthanmp.in पर किया जाना अनिवार्य है।
कार्यक्रम के बाद आयोजित गतिविधियों की जानकारी एवं फोटो भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।
जिले में आयोजित कार्यक्रमों की खबरें नोडल अधिकारी एवं आनंदम सहयोगी अपने लॉग-इन से वेबसाइट के “पहल/समाचार” सेक्शन में अपलोड करेंगे।
प्रशासन, पंचायत और आनंद क्लब निभाएंगे अहम भूमिका
आनंद उत्सव के आयोजन में स्थानीय प्रशासन, ग्राम पंचायतों और आनंद क्लबों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जो आनंद क्लब स्वैच्छा से आयोजन करना चाहेंगे, उन्हें इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा सकेगी। सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।



