
*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*
*धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर*
*धान खरीदी में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने व त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश*
*विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश*
सक्ती, 13 जनवरी 2026 // कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि धान खरीदी की अंतिम अवधि में अधिकारी कर्मचारी द्वारा की गई लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बिना पूर्व सूचना अथवा सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय न छोड़े जाने के संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पी वी एप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री करने के भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोचियों-बिचौलियों द्वारा किसी भी प्रकार से अवैध धान खपाने के प्रयास पर कड़ी निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही धान की किसी भी प्रकार की अवैध खरीदी, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अंतिम धान खरीदी तिथि तक गंभीरता के साथ इस कार्य को करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ऑनलाइन जारी किए गए टोकन का अनिवार्य रूप से भौतिक सत्यापन करने, छोटे एवं सीमांत किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदी सुनिश्चित करने तथा रकबा समर्पण की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी ढंग से कार्य करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा तहसीलवार विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में डी.एफ.ओ. हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा श्री विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतेश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




