
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
केहरपुर मंडला मध्यप्रदेश न्यूज़ 🌐 मंडला ग्राम पंचायत केहरपुर में 18 सितंबर 2025 को सरपंच श्री सतवन्त सिंह उलारी के नेतृत्व में *स्वच्छता ही सेवा* अभियान के दूसरे दिन साफ-सफाई एवं कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) का व्यापक कार्य संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, गलियों तथा कचरा घरों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अभियान में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर स्वच्छ ग्राम की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सफाई अभियान के पश्चात शासकीय हाई स्कूल केहरपुर एवं पंचायत प्रांगण में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद वीर राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस का आयोजन श्रद्धा एवं सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्री सतवन्त सिंह उलारी, प्राचार्य श्री धनीराम मरावी एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने ग्रामवासियों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंका और अपने प्राणों की आहुति दी। अंग्रेजों ने दोनों वीरों को तोप के मुंह से बांधकर क्रूरतापूर्वक शहीद कर दिया, किंतु उनके अदम्य साहस और बलिदान ने स्वतंत्रता संग्राम को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की।
वक्ताओं ने कहा कि शंकर शाह और रघुनाथ शाह जैसे महान बलिदानियों से हमें देशभक्ति, त्याग, साहस और दृढ़ संकल्प की प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका जीवन हमें यह संदेश देता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और इसके लिए किसी भी प्रकार का त्याग करना पड़ सकता है। यह आयोजन न केवल ग्रामवासियों और विद्यार्थियों को इतिहास से जोड़ने वाला रहा, बल्कि उनके मन में राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को भी प्रबल किया।
इस अवसर पर सरपंच श्री सतवन्त सिंह उलारी, सचिव श्री संतोष ठाकुर, प्राचार्य श्री धनीराम मरावी, श्रीमती चंद्रकाली भाँवरे (मोबिलाइजर), श्री सुनील कार्तिकेय, श्री राजकुमार भाँवरे, श्री सनीष बाजपेई, श्री दिनेश त्रिवेदी, श्री अभिषेक नागवंशी, श्री जितेंद्र परते, श्री जितेंद्र तिलगाम, श्री राजाराम तिलगाम, श्री ओमकार तिलगाम, श्री रवि धुर्वे, श्री सुकेश उइके, श्री पंचम कुडापे, श्री राजेश कुडापे, श्री राहुल परते, सुजल, बिहार भाँवरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस प्रकार केहरपुर में स्वच्छता अभियान के साथ ही शंकर शाह-रघुनाथ शाह दिवस का आयोजन ग्रामवासियों के लिए प्रेरणास्पद एवं जनजागरण का माध्यम सिद्ध हुआ।





