
कोटा। अकलंक कॉलेज, बसंत विहार द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग (एपीएल) का दो दिवसीय आयोजन आर.ए.सी. खेल मैदान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. साकेत गोयल रहे। अकलंक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष जैन, सचिव अनिमेष जैन, कोषाध्यक्ष कपिल जैन,पूर्व अध्यक्ष विकास जैन अजमेरा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक ओ.पी. राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया।
उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष पीयूष जैन ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। इससे अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और सकारात्मक सोच का विकास होता है।वही सचिव अनिमेष जैन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सहयोग और आत्मविश्वास की भावना से जोड़ती हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. साकेत गोयल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए।
फाइनल मुकाबला बीए एवं बीसीए तृतीय सेमेस्टर के बीच खेला गया, जिसमें बीए टीम ने 43 रन से जीत दर्ज की। फाइनल में विशाल सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अनिरुद्ध माहेश्वरी, जबकि बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान विशाल सिंह को प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को आयोजित समारोह में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पवन जैन (आर.ए.सी. कमांडेंट) रहे। अध्यक्ष पीयूष जैन, सचिव अनिमेष जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य विकास जैन ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।अंपायर की भूमिका पुरुषोत्तम शर्मा एवं सत्यनारायण ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक ओ.पी. राजपुरोहित ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




