
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
#मंडला मध्यप्रदेश न्यूज़ 🌐 मण्डला विकासखंड घुघरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पाटन के निवासियों एवं पंचगणों ने पंचायत में हो रहे अनियमित कार्यों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए निवेदन पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत पाटन की निर्वाचित सरपंच श्रीमति कमलवती मसराम पंचायत कार्यों में मनमानी बरत रही हैं तथा वास्तविक कार्यों का संचालन उनके पति श्री सुन्दर लाल मसराम द्वारा किया जा रहा है।
निवेदन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत से संबंधित समस्त दस्तावेज, आय-व्यय अभिलेख तथा बिल वगैरह पर सरपंच पति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी बिल प्रस्तुत किए जाते हैं। इन फर्जी बिलों के माध्यम से शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
पंचगणों का कहना है कि पंचायत में न तो नियमित ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की जा रही हैं और न ही मासिक बैठकें ली जा रही हैं। इसके बावजूद हर माह फर्जी बिल लगाकर राशि का भुगतान किया जा रहा है। वहीं पंचायत क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की भी कोई जानकारी पंचायत सदस्यों को नहीं दी जा रही है — कितने आवास पूर्ण हो चुके हैं और कितने अधूरे हैं, इसकी जानकारी पंचायत सदस्यों से छुपाई जा रही है।
इस मामले को लेकर पंचायत सदस्यों — सिंधिया बाई पति लाल सिंह, अंजना सोनवानी पति संदीप, अमर सिंह पिता सेमूलाल, महेन्द्र सिंह पिता नन्दू, कुंवरिया बाई पति कमल सिंह, फूलसिंह भारतिया पिता दुल्लू सिंह, सेमलाल पिता झम्मकलाल, मतुला मरावी पति पुनीराम मरावी, मुन्ना लाल भवेदी पिता देवसिंह, आनंदी लाल पिता कत्तू सिंह, मीरा बाई मार्को पति फूलचंद, श्यामकली पति दिनेश कुमार (पंच) तथा मंगली बाई कुंजाम पति फुन्दीलाल (उप सरपंच) — ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
पंचगणों ने निवेदन में कहा है कि यदि समय रहते जांच व कार्यवाही नहीं की गई तो पंचायत में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को बढ़ावा मिलेगा तथा विकास कार्य प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि पंचायत में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं।




