
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और विकास परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया और महत्वपूर्ण मांगों का एक पत्र सौंपा। विधायक लारिया ने हाल ही में विधानसभा क्षेत्र के चांदामऊ में हुई भीषण आगजनी की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए ‘विशेष जांच दल’ (SIT) गठित करने की पुरजोर मांग की, ताकि घटना के कारणों का खुलासा हो सके और प्रभावितों को न्याय मिल सके। क्षेत्र में यातायात के दबाव और सुगम आवागमन को देखते हुए विधायक ने एनएचएआई-44 (छतरपुर निर्माणाधीन मार्ग) के मध्य स्थित मकरोनिया चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुधारने हेतु नए पुल और सड़क मार्गों के प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। विधायक लारिया ने निर्माणाधीन ‘कड़ान मध्यम सिंचाई परियोजना’ के पुनरीक्षित प्राक्कलन (Revised Estimate) को सक्षम समिति से अनुमोदित कराकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया, ताकि किसानों को जल्द लाभ मिल सके। मुलाकात के दौरान विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री को नरयावली में नवनिर्मित सांदीपनि (सीएम राइज) विद्यालय के लोकार्पण और विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने मांगों पर सकारात्मक विचार करने और क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।



