A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

जल्द हटाया जाएगा जाम का सबब बन निर्जी बस स्टैंड

जल्द हटाया जाएगा जाम का सबब बन निर्जी बस स्टैंड

ठाकुरद्धारा। शरीफ नगर-सुरजन नगर रोड पर बाबू रामपालद्वार चीराहा पर जाम का सबब बने अवैध निजी बस स्टैंड कोजल्द हटाया जाएगा। चौराहे पर निजी बस स्टैंड के होने सेआए दिन जाम की समस्या रहती थी। नगर पालिका प्रशासनएसडीएम से दिशा निर्देश लेकर इसे हटाने के लिए कमरकस चुका है। एसडीएम प्रीति चौधरी ने पालिका प्रशासन कोबाबूराम पाल द्वार चौराहा पर अवैध ूप से बनाए गए शरीफनगर सुरजन नगर स्योहारा प्राइवेट बस स्टैंड को हटाने केनिर्देश दिए थे। आसपास के व्यापारी भी बस स्टैंड से बुरी तरहपरेशान हैं। पूरे दिन हाईवे पर जाम लगा रहने से राहगीरों केसाथ ही व्यापारी भी बुरी तरह परेशान रहते हैं। व्यापारियों नेएसडीएम और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से अवैध बसस्टैंड हटाने की मांग की है। उधर, अधिशासी अधिकारी ललितकुमार आर्य ने बताया कि एसडीएम प्रीति सिंह से दिशा निर्देशलेकर बहुत शीघ्र अवैध बस स्टैंड को हटाया जाएगा।उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह का कहना है कि प्राइवेट बस स्टैंडहटाने के लिए आदेश दिए थे लेकिन पालिका प्रशासन पुलिसफोर्स न मिलने को लेकर बहाने बाजी कर रहा है। चुनाव संपनहो जाने के बाद अब अपनी मौजूदगी में बस स्टैंड हटायाजाएगा।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Back to top button
error: Content is protected !!