A2Z सभी खबर सभी जिले की

तूफान ‘मोन्था’ का असर: सोनभद्र-मिर्जापुर में झमाझम बारिश, लखनऊ-अयोध्या में रिमझिम — यूपी के 31 जिलों में अलर्ट जारी

तूफान ‘मोन्था’ का असर: सोनभद्र-मिर्जापुर में झमाझम बारिश, लखनऊ-अयोध्या में रिमझिम — यूपी के 31 जिलों में अलर्ट जारी

लखनऊ/सोनभद्र/मिर्जापुर।
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का असर अब उत्तर प्रदेश में तेजी से दिखने लगा है। गुरुवार सुबह से सोनभद्र और मिर्जापुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि लखनऊ और अयोध्या में रुक-रुककर रिमझिम बरसात का दौर जारी है। सर्द हवाओं ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, ‘मोन्था’ तूफान बुधवार को ओडिशा तट पर पहुंचा और अब इसका असर यूपी में दिखाई दे रहा है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है। विभाग ने आज राज्य के 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दाब तेजी से सक्रिय होकर चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ में तब्दील हुआ है। इसका असर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रहेगा।
उन्होंने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल के जिलों — सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, चंदौली आदि में भारी बारिश की संभावना है।

आज का मौसम अलर्ट

तेज हवा चलने वाले 25 जिले:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना वाले 31 जिले:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

ठंड बढ़ने के आसार

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे में बारिश के साथ तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी। सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगेगी और हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है।

🌀 तूफान ‘मोन्था’ का असर अब यूपी में बरसात और ठंड, दोनों रूपों में नजर आने लगा है — खासतौर पर सोनभद्र और मिर्जापुर में भारी असर देखा जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!