A2Z सभी खबर सभी जिले की

दान नहीं, सम्मान: गरीब विधवा को 1000 वर्ग फीट जमीन देकर एमडी ने निभाया सामाजिक दायित्व

अभिप्रियम ग्रुप के एमडी ने गरीब विधवा को 1000 वर्ग फीट जमीन दान कर निभाया मानवीय दायित्व

 

हाटा, कुशीनगर , मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए अभिप्रियम ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभिषेक मिश्र ने मंगलवार को एक गरीब विधवा महिला को 1000 वर्ग फीट भूमि दान कर बड़ा संदेश दिया। यह दान हाटा तहसील परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय में विधिवत रजिस्ट्री के माध्यम से किया गया। उनके इस पुनीत कार्य की क्षेत्र में हर तरफ सराहना हो रही है।

जानकारी के अनुसार, रकबा दुल्मा पट्टी निवासी स्वर्गीय संदीप कुमार साह अभिप्रियम ग्रुप के एक कर्मठ और समर्पित सदस्य थे। लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद 2 मार्च 2025 को उनका आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और आर्थिक संकट भी गहरा गया। इस कठिन समय में अभिप्रियम ग्रुप के एमडी अभिषेक मिश्र ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सहयोग का आश्वासन दिया था।

अभिषेक मिश्र ने बताया कि उन्होंने स्वर्गीय संदीप साह के परिवार की स्थिति को देखते हुए सोनबरसा स्थित अभिप्रियम रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में 1000 वर्ग फीट का प्लॉट देने का वादा किया था। मंगलवार को उन्होंने अपने उस वादे को पूरा करते हुए स्व. संदीप साह की पत्नी के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराकर उसे दान स्वरूप सौंप दिया। उन्होंने कहा कि अभिप्रियम परिवार का हर सदस्य उनके लिए परिवार के समान है और वह अंतिम सांस तक अपने साथियों और उनके परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे।

इस मानवीय कार्य से प्रभावित स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अभिषेक मिश्र की जमकर प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि ऐसे समाजसेवी न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में मानवता, संवेदना और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर अभिप्रियम ग्रुप के सदस्य शाहनवाज खान उर्फ बबलू, अनुज राय, मनीष गुप्ता, संजीत राय, गोलू द्विवेदी, अतुल राय, अजय सिंह, मगेन्द्र कुशवाहा, अंकित शर्मा, संजीत गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए अभिषेक मिश्र के सामाजिक योगदान की सराहना की।

Back to top button
error: Content is protected !!