

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 *दिव्यांगता को अभिशाप नहीं मानना चाहिए बल्कि उसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए। दिव्यांगों में भी अद्भुत प्रतिभा छिपी है, आवश्यकता उनको उभारने की है। उक्त उद्गार नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर पथरियाजाट स्थित दिशा दिव्यांग केंद्र में टीचिंग लर्निंग मैटेरियल एवं गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। विधायक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे कहा कि दिव्यांगता को भूलकर आगे बढ़ने का जज्बा ही आपको समाज में अलग पहचान दिलाता है। ईश्वर ने आपको दिव्य शक्ति दी है जिसके कारण सामान्य लोगों की अपेक्षा दिव्यांगों का हौसला बुलंद रहता है। विधायक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शासन स्तर पर समस्त सुविधाओ का भरपूर लाभ मिले वह इसके लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। दिशा दिव्यांग केंद्र द्वारा दिव्यांग बच्चों को सुगम शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। दिशा दिव्यांग केंद्र के संचालक डॉ.सत्यम सिंह चंदेल ने बताया कि संस्था वर्ष 2017 से दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान में 40 दिव्यांग बच्चे संस्था में दर्ज हैं। विश्व विकलांग दिवस पर 5 दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से बौद्धिक एवं विकासात्मक कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांगों को टीएलएम (शिक्षण-अधिगम सामग्री) किट का वितरण सरकार द्वारा संचालित एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य घर पर रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले या स्कूल न जा पाने वाले दिव्यांग बच्चों (विशेषकर बौद्धिक और विकासात्मक रूप से अक्षम) को खेल-खेल में सीखने और उनके मोटर स्किल्स (सूक्ष्म-स्थूल गत्यात्मक कौशल) विकसित करने में मदद करना है, जिसमें ब्रेल किट, सहायक उपकरण और शैक्षिक खिलौने शामिल होते हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और शिक्षा से वंचित न रहें. यह किट समग्र शिक्षा अभियान तहत एल्मिको, जबलपुर के सहयोग से बांटी जा रही हैं, ताकि शिक्षा को सुलभ और रुचिकर बनाया जा सके. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीएस यादव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजन पेंशन योजना की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसरपर डॉ.अतुल ताम्रकार, डॉ.विकास पटैल,डॉ. लखन लाल पटेल,डॉ.केएस चंदेल, डॉ.निवेदिता रत्नाकर, गणमान्यजन, ग्रामीणजन एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।



