
दिव्यांग तिरंगा यात्रा 27/1/2026 को हल्लौर से डुमरिया गंज तहसील में SDM sir को 11 माँग को लेकर लिखित ज्ञापन सौंपा
SDM डुमरिया गंज सिद्धार्थ नगर को दिव्यांग संगठन ने आज ज्ञापन सौंपा जिस में 11 माग को लिखित रूप में सौंपा
1 दिव्यांग दिव्यांग के साथ सही बर्ताव
2 दिव्यांग कोआवास दिया जाए
3 दिव्यांग मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराई जाए
4 दिव्यांग लाल राशन कार्ड दिया जाए
5 दिव्यांग को प्रति माह 5 हज़ार रुपये पेंशन मिले
6 दिव्यांग 2016 एक्ट क़ानून लागू हो
7 दिव्यांग स्व – रोज़गार की गारंटी लागू की जाए
8 दिव्यांग को शोचालय दियाजाए
8 दिव्यांग कों सरकारी योजना का 10%
10 दिव्यांग को अधिकारी बिना दौड़ाए काम करे
11 दिव्यांग के लिए प्रत्येक वर्ष 10 से 5 लाख तक की वेकांसी निकले
इन सभी मागो को लेकर आज SDM Sir ज्ञापन दिया इन दिव्याँगने मो अकमल / अब्दुल क़ादिर / हरि पूजन यादव / मेराज प्रधान /रंजीत गौड़ / ओंकार)





