
बरेली में भोजीपुरा क्षेत्र के बादशाह खान के बाद अब मीरगंज क्षेत्र के चुरई दलतपुर का राशिद अल्वी पुत्र फूल अली शाह अल्वी हिंदू धर्म गुरु बाबा राम गिरि जी का एक फोटो वायरल कर रहा है जिसमें बाबा जी के चित्र पर कुत्ते को पेशाब करते हुए दिखाया गया है वह फोटो पर लिख रहा है हम सब कुछ सह सकते हैं लेकिन नबी की शान में कोई गुस्ताखी नहीं सह सकते हम अपने नबी के लिए सर कटा सकते हैं, और सर काट भी सकते हैं। इससे समस्त हिंदू संगठनों व हिंदू समाज में आक्रोश का माहौल है। हिंदू संगठनों के द्वारा एक्स (ट्विटर) के माध्यम से इसकी शिकायत एडीजी जॉन बरेली व बरेली पुलिस से की गई है




