A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा खबरदेशनई दिल्लीलाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

मझिआंव सीओ ने अपनी पत्नी पर दर्ज कराई प्राथमिकी

पत्नी ने भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा आवेदन

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा मझिआंव: मझिआंव सीओ प्रमोद कुमार ने अपनी पत्नी श्यामा रानी पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में सीओ द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने इसे थाना कांड संख्या 133/ 25 दिनांक 1 नवंबर 2025 के अंतर्गत धारा 333,126 (2), 115 (2), 109 (1), 352,351 (2), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत सीओ की पत्नी श्यामा रानी, रौशन कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

*सीओ की पत्नी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप*

जबकि दूसरी ओर बिहार राज्य के गया से सीओ की पत्नी द्वारा पत्रकारों को फोन पर बताया गया कि उन्होंने मझिआंव थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वाट्सएप पर आवेदन पत्र भेज कर निवेदन किया गया है.और वे जल्द ही आवेदन का हार्ड कॉपी थाना को उपलब्ध करा देंगी.

इस संबंध में वाट्सएप पर पत्रकारों को आवेदन में कहा गया है कि उनके पति मझिआंव अंचल के अंचल पदाधिकारी हैं.उनका चरित्र गलत है.और उनके कई लड़कियों से अवैध संबंध है.01नवम्बर को मुझे सूचना मिली कि लातेहार जिला के चंदवा थाना की एक लड़की मुस्कान शर्मा मेरे पति मेरे पति के साथ उनके सरकारी आवास में रह रही है और गलत काम कर रही है. इसके बाद मैं अपने चचेरे भाई रौशन एवं ममेरे भाई राजा मझिआंव गये. और देखे कि मेरे पति एवं लड़की आपत्तिजनक अवस्था में बेड पर लेटे हुए हैं और मुझे देखते ही हड़बड़ा गये. इसके बाद मैं बाहर आ गई और बाहर से ताला बंद कर दिया इसके बाद मैं पुलिस को खबर किया और पुलिस ने उक्त लड़की मुस्कान शर्मा को हिरासत में ले लिया. आवेदन में सीओ की पत्नी ने कहा है कि मैं जब भी अपने पति के साथ रहने के लिए आती हूं तो वह मुझे मारपीट कर भगा देते हैं.और मेरे पिताजी से 50 लाख रुपया दहेज के रूप में लाने के लिए दबाव बनाते हैं.आवेदन में कहा गया है कि मेरे शादी के समय पिता ने जो 100 ग्राम सोने का गहना दिया था मेरे पति उसे भी अपने पास रख लिए हैं और नहीं दे रहे हैं. वे अक्षर शराब के नशे में डूबे रहते हैं और सरकारी काम भी ठीक से नहीं करते तथा भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं. बिना घूस दिए जनता का कोई भी काम में नहीं करते हैं.जो लड़की उनके आवास में पकड़ी गई है वह आर्केस्ट्रा में काम करती है.अंत में आवेदन पत्र में निवेदन किया गया है कि मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने सरकारी आवास में एक लड़की से वैध एवं संबंध बनने पर मेरे पति अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*

इधर थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि श्यामा रानी द्वारा अभी तक हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई है उपलब्ध कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Back to top button
error: Content is protected !!