A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर तक एवं फॉर्म भरने का 21 नवंबर 2024 तक का अंतिम समय मदरसा बोर्ड द्वारा दिया गया है।

50 रुपया विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं फार्म भरने का तिथि बढ़ा दी गई है।

फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2025 का रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाl फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा 22 जनवरी से

सीतामढ़ी। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा संचालित फौकानिया (मैट्रिक) एवं मौलवी (इंटर) परीक्षा 2025 का 50 रुपया विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं फार्म भरने का तिथि बढ़ा दी गई है। कई बार रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म की समय अवधि बढ़ाई गई।रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर तक एवं फॉर्म भरने का 21 नवंबर 2024 तक का अंतिम समय मदरसा बोर्ड द्वारा दिया गया है। इसको लेकर मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली,ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीउर्हमान कासमी, सचिव मौलाना मो सैफुल्लाह, मदरसा हमीदिया दारुल बनात हुसैना के प्राचार्य मौलाना जियाउल रहमान कासमी, मो मनाजेरूल इस्लाम, मुफ्ती मो इस्माईल,मौलाना मो जाहिद हुसैन, कारी मो मुस्ताक अहमद, मो मोख्तार अंसारी, मौलाना मो सोहराब, हाफिज मो मोबीन, मो मजहर अली राजा ने मदरसा बोर्ड पटना के सचिव शाहजहां, परीक्षा नियंत्रण मो नूर इस्लाम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के हितों में न्याय पूर्ण फैसला देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों एवं मदरसा के प्रधानों से अपील किया है कि बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अंदर अपने संस्थानों से संबंधित छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरने का कार्य कर ले। फौकानिया और मौलवी की परीक्षा आगमी 22 से 28 जनवरी 2025 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी प्रथम पाली 8:45 से 1:45 तक एवं दुसरी पाली 1:45 से 5 बजे शाम तक परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल की परीक्षा 2 एवं 4 को फरवरी 2025 को जिस मदरसा से छात्र छात्रा पढ़ाई करते हैं उसी मदरसा में प्रैक्टिकल की परीक्षा देंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!