

रायपुर : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज दर्ज हुई है। विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से झुमझटकी हुई जिसके बाद महापौर के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है।
यह एफआईआर बुधवार 24 अप्रैल के विधान सभा घेराव को लेकर हुआ है। इस दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस कानून व्यवस्था बलौदाबाजार हिंसा जैसे कई मामलों को लेकर विधान सभा घेरने निकली थी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी।
सिविल लाइन पुलिस ने महापौर पर शासकीय कार्य मे बाधा, मारपीट और बलवा को लेकर धारा 121(1)-BNS, 132-BNS, 191(2)-BNS, 221-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।



सनत कुमार दास
रिपोर्टर महासमुंद
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज




